Manali winter carnival 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने मनाली विंटर कार्निवाल का किया शुभारंभ - मनाली विंटर कार्निवाल का आगाज
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में महिला मंडल की झांकियों के साथ विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो (Winter Carnival begins in Manali) गई है. रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिडिंबा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद महिला मंडल की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना (jairam visited Hadimba Devi Temple) किया. हिडिंबा माता मंदिर से लेकर मनाली माल रोड तक महिलाओं ने विभिन्न आकर्षक झांकियां प्रस्तुत (CM Jairam visited manali) दी. महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी. इसे देखने के लिए मनाली में दर्शकों की भीड़ उमड़ गई. जैसे ही झांकियां मनाली माल रोड से गुजरी तो स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ देश-विदेश से मनाली पहुंचे सैलानियों ने झांकियों को संजीदगी से देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.