शिमला में बर्फबारी के बीच रिज मैदान पर सैलानियों ने की खूब मस्ती - हिमाचल में मौसम
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला ने एक बार फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है. राजधानी शिमला (snow in shimla) में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी देख पर्यटक भी काफी खुश नजर आए. बर्फ के बीच रिज मैदान पर सैलानियों ने खूब मस्ती की. पर्यटकों ने बर्फ (Tourists enjoying snow) के बीच अठखेलियां कर कैमरे में लम्हों को कैद किया. वहीं, बर्फबारी के चलते अब शहर सहित ऊपरी शिमला की सड़कें बंद हो गई हैं. शहर के लक्कड़ बाजार-संजौली और ओल्ड बस स्टैंड-संजौली सड़क भी (road block due snow in shimla) अवरुद्ध हो गई है. कुफरी में भी 5 इंच से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों से जरूरी काम होने पर ही सफर करने की अपील की है.