अंधकार की चौखट पार कर सिरमौर के युवा उमेश ने लिखी कामयाबी की इबारत - सिरमौर के उमेश ने पास की यूपीएससी परीक्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरमौर: दुश्वारियों और कठिनाइयों के भंवर में उन्हीं के कदम नहीं रुकते, जिनमें कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो. ऐसा ही कुछ जज्बा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कोलर गांव के उमेश लबाना में देखने को मिला है. उमेश ने सीमित संसाधनों के बावजूद देश के सबसे कठिन एग्जाम माने जाने वाले यूपीएससी में 397वीं रैंक हासिल की है. उमेश ने यह कामयाबी तीसरे प्रयास में पाई हैं. उमेश देख नहीं सकते हैं. लेकिन अपने हौसले और कठिन मेहनत से उन्होंने अंधकार की दहलीज पार कर कामयाबी की इबारत लिखी है.