दूसरा 'वृंदावन' बना गुरु भूमि पांवटा साहिब, फूलों की होली से गौशाला हुई भक्तिमय - गुरु भूमि पांवटा साहिब
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6322112-thumbnail-3x2-paunta.jpg)
गौशाला में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें यहां पर दूसरा वृंदावन जैसा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति वृंदावन में जाकर होली नहीं मना सकते वह खुद यहां पर आकर भगवान के साथ होली खेलते हैं.