चलती कार पर पहाड़ी से गिरी गाय, एक की मौत, एक घायल - चंबा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भरमौर एनएच पर ढकोग के पास चलती कार पर गाय गिरने से वाहन अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी. जिसके चलते कार चालक की मौके पर मौत गई, जबकि कार में सवार महिला लापता है. जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन भरमौर में एक सूचना प्राप्त हुई दुर्गेठी नामक स्थान से 300 मीटर आगे ढकोग की तरफ एक गाड़ी नंबर HP 46 5050 के ऊपर पहाड़ी की तरफ से एक गाय गिर गई. जिस कारण से गाड़ी का चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी रावी नदी में गिर गई.