1 Seat 2 Minute: क्या रामपुर में इस बार बदलेगा रिवाज? खिलेगा कमल या फिर कांग्रेस का ही रहेगा राज - hp election date
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस ने ही राज किया है. भाजपा अभी तक यहां कमल नहीं खिला पाई है. इस बार मुकाबला तीन बार जीत चुके कांग्रेस विधायक नंद लाल और भाजपा के युवा नेता कौल सिंह के बीच होने जा रहा है. कौल सिंह छात्र संगठन एबीवीपी के जरिए राजनीति से जुड़े रहे हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल रामपुर सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और उनकी राजनीति में भी मजबूत पकड़ है. रामुपर सीट को जीतना भाजपा के लिए काफी बड़ी चुनौती हो सकती है. अब देखना ये होगा कि 2022 में रामपुर सीट की दावेदारी किसके हाथ आएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST