पर्वतारोही भुवन के हौसलों से बौना साबित हुआ माउंट एल्ब्रस, जानिए कामयाबी की कहानी - सबसे छोटे पर्वतारोही
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के रहने वाले भुवन ने रूस के टर्स्कोल में माउंट एल्ब्रस की चोटी फतेह कर ली है. भुवन कक्षा तीसरी के छात्र हैं. पांच साल की बच्ची के किलिमंजारो पहाड़ी पर चढ़ने की खबर सुनते ही भुवन ने पर्वतारोही बनना अपने मन में ठान लिया. उसने चढ़ाई का प्रशिक्षण लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण लिया और अपनी टीम के साथ 5,642 मीटर की ऊंचाई तय कर एल्ब्रस पर्वत की चोटी पर कीर्तिमान स्थापित किया.