किसी को सड़क तो किसी को पुल की दरकार, सिरमौर की जनता की सुनो सरकार - सिरमौर की जनता की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
नाहन: नाहन की ये तस्वीरें पहली नजर में आम लग सकती हैं. लेकिन यहां महज एक अदद पुल के लिए ग्रामीण सालों से इंतजार कर रहे हैं. फतेहपुर पंचायत के अंतर्गत फतेहपुर-गुलाबगढ़ संपर्क मार्ग पर बरसों से ग्रामीण पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन वादा जैसे नेताओं की जुबां से निकलकर कहीं खो गया. गांव के शख्स की मौत हुई तो आखिरी सफर भी ऐसी जद्दोजहद के साथ पूरा हुआ. शव को ट्रैक्टर पर रखकर नदी पार करना इनकी मजबूरी है. ये इलाका सूबे के ऊर्जा मंत्री के गृह जिले का है. सिरमौर की ये इकलौती तस्वीर नहीं है जहां मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता सालों (Problems of people of Sirmaur) से इंतजार कर रही हो. जिले में कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां सड़क सुविधा ही नहीं है जिस कारण लोग रोजाना भारी परेशानी का सामना करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST