आजादी महोत्सव के नाम पर सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां कर रही सरकार, हाई कोर्ट में दायर करेंगे याचिका: विक्रमादित्य सिंह - कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और सरकार जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस पर सवाल खड़े किए हैं और सरकार पर सरकारी पैसे से अमृत महोत्सव के बहाने चुनावी कार्यक्रम करने के आरोप लगाए हैं. यही नहीं उन्होंने इसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर करने की चेतावनी भी दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि (mla Vikramaditya Singh on bjp) देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं और इस उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में सरकार आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके लिए 50 करोड़ का बजट रखा गया है और ये महोत्सव चुनावी रैली में तब्दील हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रम में पूर्व सरकारों चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी उनके कार्यों का जिक्र नहीं किया जा रहा है. केवल सरकारी खर्च पर पार्टी की रैलियां की जा रही हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश पहले ही कर्ज में डूबा है और प्रदेश पर 65 हजार करोड़ का कर्ज है और ये सरकार करोड़ों रुपये चुनावों से दो महीने पहले महोत्सव पर खर्च (Vikramaditya Singh on Azadi Ka Amrit Mahotsav) कर रही है. सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है. सरकर यदि इस पर रोक नहीं लगाती है तो वे हाई कोर्ट में जाकर इसको लेकर याचिका दायर करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST