हर्ष महाजन जनसभा को संबोधित करते रहे डॉक्टर जनकराज एक्सरे देखते रहे - Himachal Assembly Election 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा: हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार परवान पकड़ रहा है. चंबा के भरमौर से भाजपा से चुनाव लड़ रहे डॉ. जनकराज के समर्थन में हर्ष महाजन लिल्ह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पूरे समय डॉ. जनकराज लोगों की एक्सरे रिपोर्ट देखते रहे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने एक मरीज के लिए कुछ दवाईयां भी लिखी. साथ ही किसी को टांडा मेडिकल जाने की सलाह दी तो किसी को कहां कि अगर शिमला जाना हो तो बताना मैं इलाज में मदद करुंगा. इसके पहले भी डॉ.जनकराज को एक्सरे रिपोर्ट दिखाने कुछ बुजुर्ग लोग पहुंचे थे. (Himachal Assembly Election 2022)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST