पांवटा साहिब: पेंशन के लिए विधवा महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर, वीडियो वायरल - Paonta Sahib news today
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अबोया पंचायत में विधवा महिला को पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विधवा महिला द्वारा पोस्ट ऑफिस में कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है. अबोया पंचायत की प्रधान सुनीता शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट ऑफिस में तैनात कर्मचारियों की अनदेखी की वजह से उनकी पंचायत में कम से कम 100 के करीब विधवा महिलाओं को पेंशन समय पर नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि उनके पंचायत की एक महिला की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें व स्पष्ट तौर पर खुद कह रही है कि उन्होंने भी 6 बार पोस्ट ऑफिस चक्कर लगाए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई राशि नहीं दी गई है. वहीं, एएसपी जिला अधिकारी पोस्ट ऑफिस सिरमौर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वर्कर छुट्टी पर होने की वजह से लोगों को यह समस्या उत्पन्न हो रही थी फिर भी यदि ऐसा कोई मामला सामने आ रहा है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST