ऊना: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ऊना युवा कांग्रेस ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिल अग्निहोत्री की अगुवाई में किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युकां कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को वापिस लेने की मांग उठाई. साथ ही केंद्र सरकार को चेताया कि अगर कानून वापिस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस आंदोलन को और गति देगी.
युवा कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शनिवार शाम को गलुआ मोड़ से लेकर एमसी पार्क ऊना तक मशाल जुलूस निकाला. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल लिए पूरे बाजार का चक्कर लगाया.
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिल अग्रिहोत्री ने कहा कि देश के संविधान की मूल प्रस्तावना के खिलाफ भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है।. युवा कांग्रेस धर्म का आधार बनाकर लाए गए ऐसे कानून का पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि सीएए देश के नागरिकों को बांटने का काम करता है. अगर केंद्र ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस प्रदेश में इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.
पढ़ेंः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसीसी चीफ की थपथपाई पीठ, संगठन में काम पर जताई खुशी