ETV Bharat / state

Una Suicide Case: हरोली में प्रताड़ना से तंग आए युवक ने की आत्महत्या, जेब से मिला सुसाइड नोट, 3 गिरफ्तार - ऊना सुसाईड केस

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में थाना हरोली के ईसपुर के एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस की जांच में आत्महत्या की वजह प्रताड़ना बताया जा रहा है. ( Una Suicide Case) (Una Crime News)

Youth commits suicide in Una
हरोली में प्रताड़ना से तंग आए युवक ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 9:22 PM IST

ऊना: जिला ऊना में सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में थाना हरोली के ईसपुर में प्रताड़ना से तंग आए युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र रामपाल निवासी ईसपुर के रूप में हुई है. बता दें मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों से तंग होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता रामपाल ने बताया कि मेरे बेटे धर्मेंद्र का देवेंद्र निवासी चताड्डा जिला ऊना के साथ दौलतपुर खड्ड में ईंटं का भट्ठा पांच साल पहले पार्टनरशिप में था. साल 2020 में आपसी समझौते में ईंट का भट्ठा देवेंद्र को दे दिया. देवेंद्र से मेरे घर की एनओसी और 16 लाख रुपये नगद देने का समझौता हुआ, लेकिन तीन साल वर्ष के बावजूद कुछ न लौटाया. देवेंद्र के अलावा उसके पिता कमलदेव निवासी चताड़ा और सुच्चा सिंह निवासी समूरकलां ने मेरे बेटे को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार को धर्मेंद्र ईसपुर में अपने डंप पर गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली.

पिता ने बताया कि बेटे की जेब में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तीनों से मजबूरन तंग होकर आत्महत्या करना बताया गया है. वहीं, थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान ने बताया कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चताड़ा निवासी देवेंद्र कुमार, कमल देव व सुच्चा सिंह द्वारा तंग होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: मानसिक दबाव के कारण 4 महीने में 151 लोग जहर खाकर पहुंचे IGMC, 28 बच्चे भी शामिल

ऊना: जिला ऊना में सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में थाना हरोली के ईसपुर में प्रताड़ना से तंग आए युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र रामपाल निवासी ईसपुर के रूप में हुई है. बता दें मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों से तंग होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता रामपाल ने बताया कि मेरे बेटे धर्मेंद्र का देवेंद्र निवासी चताड्डा जिला ऊना के साथ दौलतपुर खड्ड में ईंटं का भट्ठा पांच साल पहले पार्टनरशिप में था. साल 2020 में आपसी समझौते में ईंट का भट्ठा देवेंद्र को दे दिया. देवेंद्र से मेरे घर की एनओसी और 16 लाख रुपये नगद देने का समझौता हुआ, लेकिन तीन साल वर्ष के बावजूद कुछ न लौटाया. देवेंद्र के अलावा उसके पिता कमलदेव निवासी चताड़ा और सुच्चा सिंह निवासी समूरकलां ने मेरे बेटे को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार को धर्मेंद्र ईसपुर में अपने डंप पर गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली.

पिता ने बताया कि बेटे की जेब में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तीनों से मजबूरन तंग होकर आत्महत्या करना बताया गया है. वहीं, थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान ने बताया कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चताड़ा निवासी देवेंद्र कुमार, कमल देव व सुच्चा सिंह द्वारा तंग होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: मानसिक दबाव के कारण 4 महीने में 151 लोग जहर खाकर पहुंचे IGMC, 28 बच्चे भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.