ऊना: महिला थाना ऊना में शिकायत लेकर पहुंची प्रवासी महिला के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा ही मारपीट करने का आरोप लगा है. मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस कर्मियों पर जुत्तों से पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा पुलिस कर्मियों ने पहले उसे लात घुसों से पीटा, फिर उसका सिर दीवार में दे मारा, जिससे वह लहुलूहान हो गई. महिला ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने महिला पर हाथापाई करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं, मामले का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया. साथ ही शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने भी महिला पर थाने में हुड़दंग मचाने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए उसके ही खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला यूपी की रहने वाली है. जो ऊना में किराये के मकान में रहती है.
जानकारी अनुसार महिला का मकान मालिक के साथ किसी बात को लेकर विवाद था. वहीं, मकान मालिक ने महिला और उसके पति के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत सौंपी थी. इसी मामले में महिला जब थाने में पहुंची तो उसकी पुलिस से बहस हो गई, जिसके बाद महिला के आरोप अनुसार पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. जबकि पुलिस कर्मचारियों का आरोप है कि महिला ने थाने में उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया. जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक महिला कुछ समय से जिला मुख्यालय के नजदीक गांव कोटला कलां में किराए के मकान में रह रही है. महिला का कहना कि मकान मालिक ने बिना कोई सूचना दिए मकान खाली करने की बात कही. इसी बीच बीते दिन मकान मालिक मेरे कमरे आया और गलत काम करने के लिए बोलने लगा. साथ ही गलत काम करने पर ही मकान मालिक ने कमरे में रहने की बात कही. महिला का आरोप है कि जब उसने इनकार किया तो मकान मालिक ने उसके साथ हाथापाई और गाली गलौज की. साथ ही पति के खिलाफ झूठी शिकायत महिला थाना ऊना में दी.
बुधवार को अपनी शिकायत लेकर जब महिला डीएसपी हेडक्वार्टर से मुलाकात करने के बाद ऊना महिला थाना पहुंची. जहां पर महिला पुलिस कर्मियों व अन्य जवानों ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया. जब अपनी बात बताने लगी, तो उसे झूठा साबित करते हुए पुलिस कर्मी उस पर बरस गए. महिला का आरोप है कि इतना ही नहीं एक पुलिस जवान ने उसे जुत्तों से पिटना शुरू कर दिया. साथ ही अन्यों ने उसे लात घुसों से मारा. मारपीट में महिला की आंखे के पास और शरीर पर चोटें आई है. महिला ने बताया कि उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और मिनी सचिवालय पहुंची. जिसके बाद महिला ने पुलिस उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
वही, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि महिला के खिलाफ मकान मालिक ने शिकायत दी है. जिसको लेकर महिला को थाना में बुलाया गया था. जहां पहुंचने पर महिला अपना आपा खो बैठी और पुलिस कर्मियों से उलझ पड़ी. पहले महिला ने पुलिस जवानों पर हाथ उठाया था, जिसको लेकर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जवान मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां से महिला को उपचार व मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है. डीएसपी मोहन रावत ने कहा पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: चोर CCTV में 'कैद': बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने, दिनदहाड़े ले उड़ा शातिर, हमीरपुर के भोटा की है घटना