ऊनाः डाक विभाग की पेंशन अदालत के लिए 29 दिसंबर तक शाम 3 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. 7 जनवरी डाक विभाग की पेंशन अदालत लगेगी. 7 जनवरी को लगने वाली पेंशन अदालत के लिए ऊना के मुख्य डाकघर में आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन के लिए 29 दिसंबर का अंतिम दिन रखा गया है. इसके बाद आवेदनों को शिमला के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा. इस साल कोरोना वायरस की वजह से यह आयोजन वर्चुअल माध्यम से आयोजित हो रहा है.
चीफ पोस्टमास्टर जनरल करेंगे समस्याओं का निपटारा
इसमें सभी समस्याओं का निपटारा चीफ पोस्टमास्टर जनरल शिमला से करेंगे. साथ ही अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे.
7 जनवरी को होगी वर्चुअल बैठक
जानकारी देते हुए मुख्य डाकघर ऊना के अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने कहा कि 29 दिसंबर तक पेंशन अदालत के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. लोग अपनी समस्याओं को उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को इन समस्याओं को लेकर वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.