ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रामलाल ठाकुर और कांग्रेस पार्टी को अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य मोबाइल सेवा पर राजनीति करना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को रोकना कांग्रेस की घटिया मानसिकता को दर्शाता है.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए पूरे क्षेत्र में मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शुरू की गई ताकि गरीब परिवार के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो सके. इस स्वास्थ्य मोबाइल सेवा से लाखों निशुल्क टेस्ट किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो इस प्रकार की सेवा की सराहना करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के लोग अपने नेताओं के इशारों पर स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के फ्री मेडिकल को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.
वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि रामलाल ठाकुर अपना जनता को रिपोर्ट कार्ड दिखाने में असमर्थ रहे हैं, लेकिन अनुराग ठाकुर के बेहतरीन रिपोर्ट कार्ड को देखकर उनकी नींद उड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे अनुराग ठाकुर के खिलाफ गलत टिप्पणियां करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सांसद द्वारा गोद लिए गांवों का दौरा करें और उनमें हुए विकास कार्यों का जायजा लें. उन्होंने कहा कि महज आलोचना के लिए निंदा करना कांग्रेस का काम हो सकता है, लेकिन जो विकास अनुराग ठाकुर ने करवाया है जनता उसे भली भांति जानती है.