ऊना: पर्यावरण और कोविड-19 विषय पर ऊना कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. कोविड-19 जिला सर्वेक्षण अधिकारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
ऊना कॉलेज में हुआ प्रतियोगिताओं की आयोजन
पीजी कॉलेज ऊना में पर्यावरण संरक्षण और कोविड-19 विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोविड 19 के जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. अजय अत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कॉलेज प्राचार्य त्रिलोक चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे. भाषण, क्ले मॉडलिंग, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, पॉट डेकोरेशन और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं में कॉलेज के 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कॉलेज प्राचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और कोविड 19 से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए ही इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.
पर्यावरण संरक्षण और कोविड 19 से बचाव को लेकर आयोजन
राजकीय महाविद्यालय ऊना में प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण व कोविड-19 को लेकर बच्चो ने भाषण प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, पॉट डेकोरेटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतियोगिता में कॉलेज के 85 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. भाषण प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना को लेकर अपने विचार साझा किए. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ त्रिलोक चंद ने बताया कि काफी लंबे अंतराल के बाद कॉलेज खुले हैं, जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ और अन्य प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करने और कोरोना से बचाव को लेकर बच्चों को जागरूक करना है.
पढ़ें: कम बर्फबारी से किन्नौरी सेब की मिठास हो रही है फीकी! जानें वजह