ऊना: जिला के चताड़ा गांव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचल दिया. घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है. सभी घायल उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाला हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जलग्रां टब्बा निवासी पंकज कुमार अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. चताड़ा गांव के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. देखते ही देखते कार सड़क किनारे बनाए गए टेंट में जा घुसी. हादसे के समय टेंट के अंदर लोग पूजा कर रहे थे. घायलों में रुस्तम, ईदरीश मुहम्मद, मुहम्मद मतजीर, काली, राजेश कुमार शामिल हैं. जिन्हें घटना के तुंरत बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.
पीड़ितों ने बताया कि वह चताड़ा में सड़क किनारे टेंट लगाकर वसंत पंचमी की रात मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर रहे थे. इस दौरान एक बेकाबू कार ने टेंट से टकरा गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी पुलिस को मिली सफलता, चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के 3 आरोपी गिरफ्तार