ऊना: हिमाचल में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए प्रदेश पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. जिसके तहत ऊना पुलिस बसों में ओवरलोडिंग और बिना फिटनेस चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि ऊना पुलिस ने दो दिन में सरकारी व निजी 6 बसों को जब्त किया है. जबकि दर्जनों बसों की चेकिंग कर भारी चालान वसूला है. पुलिस द्वारा इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा. पुलिस टीम ऊना ने एक पंजाब रोडवेज और एचआरटीसी की बस को जब्त किया है. वहीं, 18 बसों के चालान काटकर 20 हजार जुर्माना भी वसूल किया है. इसके अलावा रविवार को पुलिस ने बिना फिटनेस सड़क पर दौड़ रही 4 बसों को जब्त किया है.
ये भी पढे़ं-कुल्लू में बीच सड़क पर कोहराम, पर्यटकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि 20 जून 2019 को कुल्लू में हुए बस हादसे के बाद सीएम जयराम से ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस संदर्भ में डीजीपी मरडी ने भी सभी जिलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने यातयात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन के खिलाफ अभियान छेड़ा है. वहीं, आरटीओ ने भी ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ दी है.
थाना प्रभारी ऊना दर्शन सिंह ने कहा कि आने वाले समय समय में भी पुलिस द्वारा इस अभियान को जारी रखा जाएगा. यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ं-बॉलीवुड स्टार्स की पसंद बनी हिमाचली टोपी, कार्तिक और सारा अली खान का फोटो वायरल