ऊनाः जिला ऊना में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. ऊना में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान को डीएसपी ऊना अशोक वर्मा स्वयं पुलिस की टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं.
इस अभियान के तहत सोमवार देर रात डीएसपी ऊना अशोक वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीमों ने जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर एल्को सेंसर के जरिये 19 वाहन चालकों के चालान काटे और शराब पीकर वाहन ना चलाने की चेतावनी भी दी. डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.