ऊना: जिला पुलिस ने 5.83 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस को ये सफलता ट्रक यूनियन रोड पर नाकेबंदी के दौरान मिली.
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने ऊना में ट्रक यूनियन के पास नाका लगाया गया था. इस दौरान एक कार एचपी 27 ए 0400 को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया. कार सवार युवकों की पहचान पंकज कुमार निवासी अरनियाला और अंकुश निवासी कोटला खुर्द के रूप में हुई है.
पुलिस ने दोनों युवकों को कार सहित हिरासत में ले लिया है. डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.