ऊना: कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है. इसी के चलते ऊना में कर्फ्यू के नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल थी.
पुलिस का कहना है कि शहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरा कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ-साथ नियम तोड़ने वालों पर डॉग स्क्वायड की मदद से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान सड़कों पर उतरे. इस दौरान पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरा की नजर में आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की मानें तो कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर एफआईआर भी दर्ज की गई है और काफी वाहन भी जब्त किए गए हैं.
एसपी ऊना गोकुलचन्द्र कार्तिकेन ने कहा कि कर्फ्यू नियमों का पालन करवाने के लिए ऊना पुलिस पुरी तरह से प्रयासरत है. नियम तोड़ने वालों पर ड्रोन कैमरा और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है. बेवजह घरों से निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.