ऊना: नशा तस्करी के खिलाफ ऊना पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने 3 घटनाओं में 5 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संतोषगढ़ स्वां पुल के पास ख्वाजा मंदिर के समक्ष नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान एक कार पुलिस टीम की तरफ आई.
पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया. कार की टूटी हुई नंबर प्लेट देखकर पुलिस कर्मचारियों ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी जिसके चलते वह हड़बड़ा गया. पुलिस को कार चालक पर संदेह होने के चलते उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से करीब 9.53 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. कार चालक की पहचान जलग्रां टब्बा के निवासी 38 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में की गई.
वहीं, दूसरी तरफ गगरेट थाना के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवबाड़ी के श्मशान घाट में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ काबू करने में सफलता पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक गगरेट पुलिस की टीम इलाके में गश्त पर निकली थी. इस दौरान शिवबाड़ी के श्मशान घाट के पास रेन शेल्टर के भीतर दो युवक बैठे थे. पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए. युवकों में से एक ने अपनी जेब से एक पॉलिथीन नुमा चीज निकाल कर बाहर फेंक दी.
पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को काबू कर फेंकी की चीज को कब्जे में लिया जांच करने पर वह चरस पाई गई जिसकी मात्रा 8.70 ग्राम पाई गई. पूछताछ करने पर युवकों ने अपनी पहचान 22 वर्षीय कमल जो चिड़िया भवन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दूसरा युवक 18 वर्षीय मोनू जो नैहरिया का निवासी है.
वहीं, तीसरे मामले में पुलिस ने हरोली के मल्लूवाल में नंगल कलां निवासी अच्छर सिंह और टाहलीवाल निवासी देवेंद्र कुमार को रेन शेल्टर में 2.69 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों घटनाओं के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है. एएसपी प्रवीन धीमान ने कहा कि पुलिस इन मामलों की गहनता से जांच करेगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जायेगा कि यह नशे की खेप कहां से लाये थे.
ये भी पढ़ें: SHIMLA: कोटखाई में 8.57 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 लोग गिरफ्तार