ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के शिव नगर मोहल्ले में एक महिला ने अपने भाइयों संग पति व सास को पीट डाला. इस दौरान सास पर पत्थर से भी हमला किया गया है, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल व उपचार करवाया गया है. पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी समेत उसके दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में जतिंदर कुमार निवासी वार्ड आठ शिव नगर मोहल्ला ने बताया कि सोमवार शाम घर पर पहुंचने पर पत्नी सुनीता देवी व उसकी माता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी, इतने में पत्नी सुनीता देवी ने अपने मायके घर फोन कर अपने दोनों भाइयों रणजीत सिंह व रविंद्र सिंह निवासी नंगड़ा को बुला लिया. जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी ने अपने मायके वालों के सामने उस पर मारपीट के झूठे आरोप लगाए.
इसी दौरान दोनों सालों ने मारपीट की और जितेंद्र की माता के सिर पर पत्थर से बाहर किया. इतना ही नहीं इसमें पत्नी ने लातें मारी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई. एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पत्नी समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.