ऊना: पहाड़ों में सिंथेटिक नशा चिट्टा किस कदर युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले चुका है इसका खुलासा लगातार पुलिस के हाथ चल रहे नशा तस्करों की संख्या से हो रहा है. हालत यह है कि हिमाचल का कोई भी जिला ड्रग्स से अछूता नहीं है.
ताजा घटनाक्रम में थाना हरोली के तहत पंडोगा में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे संग काबू किया है. पुलिस ने तीनों युवकों से 6.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस वीरवार को पंडोगा में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली.
ये भी पढ़ें- Una News: ऊना में सरकारी एंबुलेंस में मिली अवैध शराब, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
तलाशी लेने पर पुलिस ने विक्की शर्मा, छविराम व नरेंद्र कुमार निवासी मंडी को चिट्टे संग काबू किया. पुलिस ने तीनों से 6.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत पिछले 48 घंटे के भीतर कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों के करीब दर्जन पर युवकों को नशा तस्करी करते हुए काबू किया जा चुका है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान ही साथ युवक पकड़े जा चुके हैं.
जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है इनसे मिलने वाली जानकारी के आधार पर नशे के बड़े सौदागरों को भी सलाखों के पीछे धकेलना की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Una Online Task Fraud: ऑनलाइन टास्क के नाम पर महिला से 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला