ETV Bharat / state

कलाकार रामकुमार जोशी ने एक बार फिर किया चकित, सूक्ष्म लेखन से बनाया PM मोदी का चित्र

जिला ऊना के सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी ने अपनी चिर परिचित कला के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्केच तैयार किया है. सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी वही कलाकार है जिनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2021 में मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं और उन्होंने राम कुमार जोशी की इस कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की थी. (PM Modi portrait with miniature writing)

Una Artist Ramkumar Joshi made PM Modi portrait with micro writing.
सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र.
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 1:55 PM IST

सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी.

ऊना: जिला ऊना की भटोली पंचायत के तहत आने वाले गांव मोरबड़ से संबंध रखने वाले सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच सूक्ष्म लेखन से तैयार कर सबको चकित कर दिया है. करीब चार हजार सूक्ष्म अक्षरों से राम कुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र तैयार किया और साथ ही इसे बनाने में करीब 350 अक्षरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम फैसलों का जिक्र भी सूक्ष्म लेखन के जरिए ही किया गया है. (Una Miniature Writer Ramkumar Joshi) (PM Modi portrait with miniature writing)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे के तहत छोटे से गांव से संबंध रखने वाले इस कलाकार की तारीफ मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं. सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी इससे पहले भगवान राम हनुमान और अन्य देवी-देवताओं के साथ-साथ देश के प्रमुख नेताओं में लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस समेत कई लोगों के चित्र सूक्ष्म लेखन शैली से बना चुके हैं. पेशे से जेबीटी शिक्षक राम कुमार जोशी ने करीब 39 वर्ष पूर्व सूक्ष्म लेखन का अभ्यास शुरू किया था और आज वह अपनी इस कला के दम पर देश-विदेश में खासी पहचान बना चुके हैं. (Ramkumar Joshi made PM Modi portrait) (PM portrait with miniature writing)

PM Modi portrait with miniature writing
ऊना के सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी ने बनाया PM मोदी का स्केच.

राम कुमार जोशी द्वारा सूक्ष्म लेखन से तैयार किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्केच में 4000 शब्दों का समावेश किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में तैयार किए गए सूक्ष्म लेखन शैली के स्केच के संबंध में राम कुमार जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में दुनिया भर के लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं. जिन्होंने भारत के मान सम्मान को विश्व भर में नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्केच को बनाने का निर्णय लिया. प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में जिक्र और तारीफ किए जाने को राम कुमार जोशी अपने जीवन का सबसे बड़ा लैंडमार्क मानते हैं. (PM Modi portrait with fine writing) (PM Modi portrait with micro writing) (Himachal Miniature Writer made PM Modi portrait)

ये भी पढ़ें: कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग

सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी.

ऊना: जिला ऊना की भटोली पंचायत के तहत आने वाले गांव मोरबड़ से संबंध रखने वाले सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच सूक्ष्म लेखन से तैयार कर सबको चकित कर दिया है. करीब चार हजार सूक्ष्म अक्षरों से राम कुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र तैयार किया और साथ ही इसे बनाने में करीब 350 अक्षरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहम फैसलों का जिक्र भी सूक्ष्म लेखन के जरिए ही किया गया है. (Una Miniature Writer Ramkumar Joshi) (PM Modi portrait with miniature writing)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे के तहत छोटे से गांव से संबंध रखने वाले इस कलाकार की तारीफ मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं. सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी इससे पहले भगवान राम हनुमान और अन्य देवी-देवताओं के साथ-साथ देश के प्रमुख नेताओं में लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस समेत कई लोगों के चित्र सूक्ष्म लेखन शैली से बना चुके हैं. पेशे से जेबीटी शिक्षक राम कुमार जोशी ने करीब 39 वर्ष पूर्व सूक्ष्म लेखन का अभ्यास शुरू किया था और आज वह अपनी इस कला के दम पर देश-विदेश में खासी पहचान बना चुके हैं. (Ramkumar Joshi made PM Modi portrait) (PM portrait with miniature writing)

PM Modi portrait with miniature writing
ऊना के सूक्ष्म लेखन कलाकार रामकुमार जोशी ने बनाया PM मोदी का स्केच.

राम कुमार जोशी द्वारा सूक्ष्म लेखन से तैयार किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्केच में 4000 शब्दों का समावेश किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में तैयार किए गए सूक्ष्म लेखन शैली के स्केच के संबंध में राम कुमार जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान समय में दुनिया भर के लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं. जिन्होंने भारत के मान सम्मान को विश्व भर में नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्केच को बनाने का निर्णय लिया. प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में जिक्र और तारीफ किए जाने को राम कुमार जोशी अपने जीवन का सबसे बड़ा लैंडमार्क मानते हैं. (PM Modi portrait with fine writing) (PM Modi portrait with micro writing) (Himachal Miniature Writer made PM Modi portrait)

ये भी पढ़ें: कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग

Last Updated : Jan 15, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.