कुटलैहड़: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले की कुटलैहड़ विधानसभा सीट (Kutlehar Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में जानी जाती है. भाजपा इस सीट पर 1993 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. साल 2017 का चुनाव भाजपा के वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस के विवेक शर्मा को हराकर जीता था. वीरेंद्र कंवर इस सीट पर पिछले चार चुनाव यानी 2003 से लगातार जीतते आ रहे हैं. और भाजपा ने एक बार फिर वीरेंद्र कंवर (BJP Virendra Kanwar) को चुनावी दंगल में उतारा है. कांग्रेस 1985 के बाद से एक भी चुनाव नहीं जीत पाई है. (himachal assembly election 2022)
अहम बात यह है कि इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होता रहा है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में डटी हुई है. कांग्रेस ने देवेंदर कुमार भुट्टो (Congress Devender Kumar Bhutto) और आम आदमी पार्टी ने अनिल मनकोटिया (AAP Anil Mankotiya) पर भरोसा जताया है.
साल 2017 के चुनावों में भाजपा के वीरेन्द्र कंवर को 31,101 वोट हासिल हुए थे और कांग्रेस के विवेक शर्मा को 25,495 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार में वोटों का अंतराल 5,606 रहा था. अहम बात यह है कि वीरेंद्र कंवर ने इससे पहले के 2012, 2007, 2003 के चार चुनाव लगातार कांग्रेस प्रत्याशियों को हराते हुए जीते थे. इन सभी चुनावों में कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी रही थी. (himachal voting percentage 2022)
इस बीच देखा जाए तो वीरेंद्र कंवर से पहले भाजपा के राम दास मलंगर 1998 और 1993 के दोनों चुनावों में लगातार विजय पताका फहराते आए हैं. वहीं 1990 में इस सीट पर जनता दल के रणजीत सिंह ने कांग्रेस के रामनाथ शर्मा को 4,006 वोटों के अंतराल से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी. इन सभी चुनावों से पहले कांग्रेस ने सिर्फ 1985 में चुनाव जीता था.
कांग्रेस के रामनाथ शर्मा 4,052 वोटों के अंतराल से जेएनपी के रणजीत सिंह को मात देकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा एक बार फिर इस सीट को फतह कर रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश में जुटी है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इस बार बड़ी सेंध लगाने में जुटी हैं. यह आने वाले समय में ही तय होगा कि आखिर जनता किस पर विश्वास जताती है.
ऊना विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या इतनी
कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 85325 है. इसमें पुरूष मतदाता 43011 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 42313 है. इसके अलावा 1609 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 86934 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.