ऊनाः शहर में पार्किंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वाहनों के लिए पार्किंग न होने के चलते वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़कों के किनारे ही अपने वाहनों को पार्क किया जा रहा है. सड़कों पर आए दिन हजारों की संख्या में वाहन चलते हैं लेकिन शहर में वाहनों के लिए पार्किंग न के बराबर है. पार्किंग की सुविधा न होने के चलते चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे और ऊना हमीरपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण आये दिन हादसे होना आम बात हो गई है.
शहर में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों और स्थानीय लोगों को सड़कों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है.