ETV Bharat / state

HPBOSE 12th Result: ऊना की छात्राओं ने लहराया परचम, मेरिट लिस्ट में बनाई जगह - Girl students got success in HPBOSE 12th Result

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड रिजल्ट में ऊना की छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर अपने माता पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है. साइंस में ओजस्विनी उपमन्यु, कला में तरनिजा शर्मा ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके अलावा भी कई छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 3:36 PM IST

Updated : May 20, 2023, 5:08 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज (शनिवार) 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही हिमाचल की बेटियों ने साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा में ऊना के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऊना जिले के छात्राओं ने आर्ट्स और साइंस में प्रथम स्थान पाकर हिमाचल में ऊना जिले का नाम रोशन किया है. रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. विज्ञान में ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, आर्ट्स में तरनिजा शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिला ऊना के छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. विज्ञान संकाय के साथ-साथ सभी संकायों में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. ओजस्विनी ने कहा उनके शिक्षकों ने उनकी पढ़ाई में भरपूर सहयोग दिया. जिसके चलते आज वह प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने में सफल हो पाई है.

ओजस्विनी ने कहा सफलता हासिल करने के लिए जीवन में कुछ मुकाम तय करने पड़ते हैं और उन्हीं को चरणबद्ध तरीके से हासिल करते हुए आप शिखर की तरफ बढ़ सकते हैं. विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में अव्वल रहने वाली ओजस्वनी प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर

वहीं, अम्ब उपमंडल के सरकारी स्कूल चुरूडू की विज्ञान में कनुप्रिया प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर रही. जिला मुख्यालय के डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तरनिजा शर्मा ने कला संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में घनारी स्कूल की ही अंकिता शर्मा ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है. विज्ञान विषय में प्रदेश भर में दूसरा और ओवर आल तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा कनुप्रिया ने कहा उनकी इस सफलता के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों ने उनका भरपूर सहयोग किया है. वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहती है.

HPBOSE 12th Result
ऊना की छात्राओं ने लहराया परचम

कला संकाय में जिला मुख्यालय के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तरनिजा शर्मा प्रदेश भर में पहले स्थान पर रही है. तरनिजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता और शिक्षकों को दिया. तरनिजा ने कहा उन्होंने अपनी शिक्षा को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया है. तरनिजा का लक्ष्य है कि वह शिक्षा पूर्ण करने के बाद अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाये. कॉमर्स में प्रदेश भर में तीसरा स्थान घनारी स्कूल की छात्रा अंकिता ने हासिल किया है.

अंकिता ने कहा परिवार में उनके माता-पिता और वह दो बहने हैं. दो बहनों होने के चलते कई बार लोग उनके माता-पिता को टारगेट करते थे. अंकिता ने कहा वह अपने माता-पिता को गौरवान्वित अनुभव करवाना चाहती थी. उन्होंने कहा आज वह दिन आ गया है. जब उन्होंने मेरिट में स्थान हासिल करते हुए अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है.इसके अलावा अन्य छात्र-छात्रांओं ने भी मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. परीक्षा परिणाम और मेरिट लिस्ट के आउट होते ही मेधावी छात्र-छात्राओं के यहां बधाइयों का तांता लग गया है.

ऊना: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज (शनिवार) 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही हिमाचल की बेटियों ने साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा में ऊना के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऊना जिले के छात्राओं ने आर्ट्स और साइंस में प्रथम स्थान पाकर हिमाचल में ऊना जिले का नाम रोशन किया है. रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. विज्ञान में ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, आर्ट्स में तरनिजा शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिला ऊना के छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. विज्ञान संकाय के साथ-साथ सभी संकायों में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. ओजस्विनी ने कहा उनके शिक्षकों ने उनकी पढ़ाई में भरपूर सहयोग दिया. जिसके चलते आज वह प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करने में सफल हो पाई है.

ओजस्विनी ने कहा सफलता हासिल करने के लिए जीवन में कुछ मुकाम तय करने पड़ते हैं और उन्हीं को चरणबद्ध तरीके से हासिल करते हुए आप शिखर की तरफ बढ़ सकते हैं. विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में अव्वल रहने वाली ओजस्वनी प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर

वहीं, अम्ब उपमंडल के सरकारी स्कूल चुरूडू की विज्ञान में कनुप्रिया प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर रही. जिला मुख्यालय के डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तरनिजा शर्मा ने कला संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में घनारी स्कूल की ही अंकिता शर्मा ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है. विज्ञान विषय में प्रदेश भर में दूसरा और ओवर आल तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा कनुप्रिया ने कहा उनकी इस सफलता के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों ने उनका भरपूर सहयोग किया है. वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहती है.

HPBOSE 12th Result
ऊना की छात्राओं ने लहराया परचम

कला संकाय में जिला मुख्यालय के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तरनिजा शर्मा प्रदेश भर में पहले स्थान पर रही है. तरनिजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता और शिक्षकों को दिया. तरनिजा ने कहा उन्होंने अपनी शिक्षा को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया है. तरनिजा का लक्ष्य है कि वह शिक्षा पूर्ण करने के बाद अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाये. कॉमर्स में प्रदेश भर में तीसरा स्थान घनारी स्कूल की छात्रा अंकिता ने हासिल किया है.

अंकिता ने कहा परिवार में उनके माता-पिता और वह दो बहने हैं. दो बहनों होने के चलते कई बार लोग उनके माता-पिता को टारगेट करते थे. अंकिता ने कहा वह अपने माता-पिता को गौरवान्वित अनुभव करवाना चाहती थी. उन्होंने कहा आज वह दिन आ गया है. जब उन्होंने मेरिट में स्थान हासिल करते हुए अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है.इसके अलावा अन्य छात्र-छात्रांओं ने भी मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. परीक्षा परिणाम और मेरिट लिस्ट के आउट होते ही मेधावी छात्र-छात्राओं के यहां बधाइयों का तांता लग गया है.

Last Updated : May 20, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.