ऊना : हिमाचल में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमिनल नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं और थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोग ठगों के बिछाए जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई लुटा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ऊना जिले के लालसिंगी से आया है जहां एक होटल में काम करने वाले कर्मचारी से 8 लाख रुपये की ठगी हो गई.
क्या है मामला- लाल सिंगी स्थित होटल के कर्मचारी मुकेश चौधरी ने बताया कि वह होटल के लिए ऑनलाइन सामान खरीद रहा था. होटल के लिए सौना बाथ, स्टीम बाथ और जकूजी आदि का सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट खंगाल रहा था. इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर कॉल आया जिसमें ठग ने मुकेश से ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी बातचीत की. ठग ने मुकेश के साथ उन्हीं सामानों से जुड़ी बात की जिन्हें वो ऑनलाइन देख रहा था.
सस्ता लेने के चक्कर में ठगी- फोन पर बातचीत के दौरान ठग ने मुकेश को बताया जो सामान वो ऑनलाइन देख रहे हैं उसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है लेकिन वो 10 लाख रुपये में ये सारा सामान उपलब्ध करवा देगा. मुकेश के मुताबिक इस बातचीत के बाद करीब 8 लाख रुपये ऑनलाइन पेमेंट के जरिये ठग के बताए नंबर पर भेज दिए. पेमेंट होने के बाद ठग ने मुकेश का फोन ही नहीं उठाया, जिसके बाद मुकेश को ठगी का अहसास हुआ.
पुलिस ने किया मामला दर्ज- मुकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि साइबर ठगी को लेकर मामला दर्ज हुआ है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. कॉल डिटेल से लेकर जिस नंबर पर पेमेंट हुई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
ठगों से सावधान- साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. आपकी छोटी सी लापरवाही साइबर अपराधियों को आपसे ठगी करने का मौका देती है. इसलिये पेमेंट से जुड़ी किसी भी जानकारी को शेयर ना करें. बैंक खातों से जुड़ी जानकारी जैसे एकाउंट नंबर, सीवीवी, एटीएम पिन, ओटीपी आदि किसी को ना बताएं. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त सावधान रहें और किसी ऑफर, डिस्काउंट, गिफ्ट या लॉटरी के चक्कर में अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी साझा ना करें. साइबर एक्सपर्ट लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी तरह के अनजान लिंग या क्यूआर कोड को भी स्कैन ना करें.
ये भी पढ़ें: Call Girl के नाम से युवती का अश्लील फोटो वायरल, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: साढ़े 4 करोड़ की ठगी के मामले में 3 आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, कुल्लू के व्यक्ति के साथ किया था फ्रॉड