ऊना: जिला कांग्रेस ने देश प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस दौरान ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने कार्यकर्ताओं संग दोनों नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए. वहीं, रायजादा ने कार्यकर्ताओं से सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
रायजादा ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए गर्व की बात है कि जहां सरदार पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है. वहीं, इंदिरा गांधी को भी आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. रायजादा ने कहा कि इन नेताओं ने कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया और कार्यकर्ताओं को इन नेताओं के बताये मार्ग पर चलना चाहिए.