ऊना: भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक के पहले दिन वीरवार शाम भाजपा के जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की जबकि ऊना सदर के विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रुप से बैठक में मौजूद रहे. जिला कार्यसमिति बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी. प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए फैसलों को प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंचाने को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर भी विचार मंथन होगा.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बनाई जाएगी रणनीति: जिला कार्यसमिति को लेकर जानकारी देते हुए विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए फैसलों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए जिला बैठक में रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला में पार्टी को मजबूत करने की भी रणनीति बनाई जाएगी.
कर्ज को लेकर लगातार झूठे आंकड़े पेश कर रही सरकार: वहीं, प्रदेश कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर स्पष्ट सरकार बनाने का जनादेश दिया है. ऐसे में कांग्रेस की सरकार को जनता के साथ किए हर वादे को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के कर्ज को लेकर लगातार झूठे आंकड़े जनता के साथ साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में करीब 75000 करोड़ रुपए का कर्ज सभी सरकारों ने मिला कर लिया है. जिसमें हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार से लेकर खुद सुखविंदर सिंह सुक्खू तक की सरकार शामिल है.
कांग्रेस की हर गारंटी हो रही धराशायी: उन्होंने कहा कि केवल मात्र जयराम सरकार पर कर्ज लेने के आरोप लगाकर कांग्रेस अपने दायित्वों से नहीं बच सकती. विधायक सतपाल सिंह सती ने कहा कि कांग्रेस की चुनाव से पूर्व दी गई 10 गारंटी एक-एक करके धराशायी होना शुरू हो गई है. जिसके कारण प्रदेश की जनता में भी कांग्रेस सरकार के प्रति भारी निराशा देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: दुग्ध उत्पादन में JICA का सहयोग लेगा हिमाचल, CM ने दिल्ली में की जाइका प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात