ऊना: जिला ऊना के पुलिस थाना बंगाणा के तहत मंदली में ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान निखिल कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी डोहक, तहसील बंगाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है. वहीं, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: धर्मशाला के चिन्मय तपोवन पहुंचे विराट कोहली, यहां दिया जाता है भगवद्गीता का ज्ञान
जानकारी के मुताबिक निखिल कुमार निवासी डोहक मंगलवार सुबह घर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई कर रहा था. इस दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट हो गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में यह तीसरा सड़क हादसा है, जिसमें तीन लोगों की जान जा चुकी है. कुल मिलाकर जिले में बेकाबू रफ्तार लोगों की जान लीलती जा रही है.
ये भी पढ़ें- HPU SHIMLA NEWS: एचपीयू लाइब्रेरी में धमाके के साथ भड़की आग, खिड़की के शीशे टूटे, बड़ा हादसा टला