ETV Bharat / state

कोविड टेस्ट रिपोर्ट के बिना हिमाचल में प्रवेश कर रहे थे विदेशी पर्यटक, पुलिस ने किया क्वारंटाइन - ऊना में विदेशी पर्यटक क्वारंटाइन

शुक्रवार देर शाम को जब डीसी ऊना संदीप कुमार निरीक्षण के लिए मैहतपुर बॉर्डर पहुंचे, तो विदेशी नागरिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने धर्मशाला में एक होटल में पांच दिन की बुकिंग करवा रखी है और उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव है. हालांकि जांच में उनके कोरोना नेगेटिव होने की पुष्टि नहीं हो पाई, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया.

check post
check post
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:38 PM IST

ऊना: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के बिना ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो विदेशी नागरिकों को ऊना जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है.

मामला शुक्रवार देर शाम का है जब डीसी ऊना संदीप कुमार निरीक्षण के लिए मैहतपुर बॉर्डर पहुंचे, तो विदेशी नागरिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने धर्मशाला में एक होटल में पांच दिन की बुकिंग करवा रखी है और उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव है.

हालांकि छानबीन करने पर सत्यापित नहीें हो सका कि दोनों ने कोविड टेस्ट करवाया है. ऐसे में डीसी ने दोनों विदेशी नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. कुछ दिनों बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.

प्रदेश में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों का आह्वान करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि एंट्री पास बनाते समय सत्य एवं सही जानकारी अपलोड करें. किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने बताया कि जिला की सीमाओं पर संपूर्ण दस्तावेजों का समुचित सत्यापन किया जा रहा है. इसलिए जब भी प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण करें तो सही और सटीक जानकारी ही अपलोड करें. किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश करने की कोशिश न करें जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें: रिश्ते शर्मसार! मंडी में 17 साल के चाचा ने ढाई साल की मासूम से किया रेप

ऊना: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के बिना ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो विदेशी नागरिकों को ऊना जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया है.

मामला शुक्रवार देर शाम का है जब डीसी ऊना संदीप कुमार निरीक्षण के लिए मैहतपुर बॉर्डर पहुंचे, तो विदेशी नागरिकों ने उन्हें बताया कि उन्होंने धर्मशाला में एक होटल में पांच दिन की बुकिंग करवा रखी है और उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव है.

हालांकि छानबीन करने पर सत्यापित नहीें हो सका कि दोनों ने कोविड टेस्ट करवाया है. ऐसे में डीसी ने दोनों विदेशी नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए. कुछ दिनों बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.

प्रदेश में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों का आह्वान करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि एंट्री पास बनाते समय सत्य एवं सही जानकारी अपलोड करें. किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने बताया कि जिला की सीमाओं पर संपूर्ण दस्तावेजों का समुचित सत्यापन किया जा रहा है. इसलिए जब भी प्रदेश में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण करें तो सही और सटीक जानकारी ही अपलोड करें. किसी भी प्रकार के फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश करने की कोशिश न करें जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें: रिश्ते शर्मसार! मंडी में 17 साल के चाचा ने ढाई साल की मासूम से किया रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.