चिंतपूर्णी: जिला ऊना के चिन्तपूर्णी क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक महिला व रात को एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार नारी गांव में किराए के मकान में रहने वाली 32 साल की सरिता देवी पत्नी अशोक चौहान कस्बा खंड, पलामू जिला झारखंड ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था. जिसे चिंतपूर्णी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, वहां से उसे ऊना अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
22 साल के युवक ने निगल लिया जहर
वहीं, दूसरे मामले में मंगलवार देर रात भरवाईं में किराये के मकान में रहने वाले 22 साल के युवक सुखदेव ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. सुखदेव उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार उसने शराब पी रखी थी व इस दौरान गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया.
युवक ने टांडा अस्पताल जाने से किया मना
युवक को चिंतपूर्णी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर ने उसे वहां से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन युवक ने जाने से मना कर दिया. उसने कहा कि वह ठीक है और घर जाना चाहता है. जिसके बाद वह घर चला गया. मामले की पुष्टि डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने की है.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर