Himachal Pradesh Election 2022: भाजपा आज शिमला में जारी करेगी विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज सुबह 10 बजे शिमला में 'संकल्प पत्र-2022 जारी करेगी. भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी पिछले कई दिनों से इस संकल्प पत्र को तैयार करती रही है. भाजपा इसे 'नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे' नारे के साथ जारी कर रही है. (himachal pradesh election 2022) (bjp manifesto himachal pradesh 2022)
हिमाचल में आज से बीजेपी का महासंपर्क अभियान, 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हिमाचल में महासंपर्क अभियान (Himachal BJP Maha Sampark Abhiyan) शुरू करने जा रही है. जिसके तहत आज प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी स्टार प्रचारक हुंकार भरेंगे. अभियान में राष्ट्रीय, प्रदेश, भाजपा शासित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह अभियान हर विधानसभा क्षेत्र में 4 घंटे तक चलेगा.
कांग्रेस पर आरोप से पहले इतिहास को देखे बीजेपी: आनंद शर्मा
मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकूहल में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा द्वारा चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया और कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ के पक्ष में लोगों से सहयोग की अपील की. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. (Anand Sharma attacks on BJP) (Anand Sharma rally in Manali) (Himachal Election 2022)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 7-8 कांग्रेसी नेता खुद ही सीएम बन चुके हैं और हिमाचल विधानसभा चुनाव जदीक आते-आते कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की संख्या और बढ़ने वाली है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी की गई चार्जशीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. (CM Jairam allegation on Congress) (CM Jairam on Congress charge sheet) (Himachal Assembly Election 2022)
क्या इस बार राजपरिवार जीत पाएगा राजनीति का रण या फिर पहली बार राजनीति से रहेगा बाहर?
जिला कुल्लू के भाजपा के कद्दावर नेता महेश्वर सिंह अपने राजनीतिक करियर में हमेशा सक्रिय रहे हैं, लेकिन हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में उनका टिकट कटने के बाद वे सिर्फ प्रचार तक ही सीमित रह गए हैं. ऐसे में बंजार विधानसभा क्षेत्र से महेश्वर सिंह के छोटे बेटे हितेश्वर सिंह भी पार्टी से बाहर हो गए हैं और वे आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब क्या फिर से राजपरिवार राजनीति में वापसी कर पाएगा या फिर रूपी राजघराना का राजनीतिक करियर अपने अंतिम दौर पर है. (Himachal Assembly Election 2022) (Hiteshwar Singh Independent candidate from Banjar)
जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं वो ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं: पीएम मोदी
हिमाचल में बीजेपी सरकार अपने कामों का हिसाब भी दे रही है और सरकार में वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. हिमाचल में सरकारें हर 5 साल में बदलती है और कुछ स्वार्थी समूह इस अस्थिरता को बरकरार रखना चाहते हैं. यहा बातें पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कहीं.
का हाल है सोलन आलेयो... कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने सोलन से जुड़ी पुरानी यादों का किया जिक्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोलन के मशरूम किंग और दो चौकीदारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ग्रोवर बुधराम जी को मैंने गुजरात बुलाकर सम्मानित किया था. रेस्ट हाउस सोलन के चौकीदार खड़ग बहादुर और सुंदर ने मुझे खूब खिलाया पिलाया और सोलन ने मुझे खूब सिखाया भी है.
AUDIO वायरल मामले में बलबीर सिंह चौहान पार्टी से 6 साल के लिए बर्खास्त, 6 अन्य पर गिरी गाज
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बीजेपी नेता बलबीर सिंह चौहान को पार्टी ने तुरंत प्रभाव से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. बलबीर सिंह चौहान पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को अमल में लाए जाने का आरोप है. तो वहीं, पांवटा साहिब के भी 6 स्थानीय नेताओं निष्कासित किया गया है. (Balbir Singh Chauhan)
मुकेश अग्निहोत्री बोले- जयराम सरकार का सूर्य अस्त होने का समय, 8 दिन में बनेगी कांग्रेस की सरकार
ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा के समर्थन में शनिवार को मैहतपुर बसदेहड़ा में जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक मुकेश अग्निहोत्री और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने जनसभा को संबोधित किया. (Congress candidate Satpal Singh Raizada) (Una Assembly seat)
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले तीन-दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राज्यों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की आशंका है (Weather Forecast of Himachal)
ये भी पढ़ें: HP Election: हिमाचल में BJP ने की रैलियों की बौछार, कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का इंतजार