ETV Bharat / state

ऊना में 15 नवंबर तक हर रविवार को भी खुले रहेंगे बाजार, त्योहारी सीजन में लिया गया फैसला - ऊना न्यूज

डीसी ऊना ने त्योहारों का सीजन आते ही 15 नवंबर तक रविवार को भी दुकानें खुली रखने के निर्देश जारी किए है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस दौरान कोविड नियमों का पालन करे.

Till November 15 every Sunday Markets will be open in Una
ऊना बाजार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:00 PM IST

ऊना: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. कोरोना काल के चलते साल की शुरुआत से ही देश में आर्थिक मंदी का दौर चला हुआ है, लेकिन त्योहारों के नजदीक आते ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, ऊना प्रशासन ने भी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर तक रविवार को भी दुकानें खुली रखने के निर्देश जारी किए हैं.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि दुकानदारों की मांग और त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. डीसी ऊना ने कहा कि इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने साफ किया कि फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.

उपायुक्त ऊना ने कहा कि सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा और दुकानदार ग्राहकों से उचित दूरी के नियम का पालन करवाएंगे. दुकानदारों के लिए बार-बार हाथ धोना अनिवार्य है और फ्लू जैसे लक्षण आने पर स्वयं दुकान बंद कर स्वास्थ्य जांच करवानी होगी. डीसी राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान दुकान के बाहर सामान सजाने की अनुमति नहीं होगी और इसके साथ सरकार के अन्य आदेश भी मानने होंगे.

राघव शर्मा ने लोगों से कोरोना महामारी की रोकथाम में सहयोग मांगते हुए कहा कि सभी कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि बाजार जाते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतें और लक्षणों को छुपाएं नहीं, बल्कि तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं. अगर फ्लू जैसे लक्षण हों तो अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें.

ऊना: देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. कोरोना काल के चलते साल की शुरुआत से ही देश में आर्थिक मंदी का दौर चला हुआ है, लेकिन त्योहारों के नजदीक आते ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, ऊना प्रशासन ने भी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर तक रविवार को भी दुकानें खुली रखने के निर्देश जारी किए हैं.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि दुकानदारों की मांग और त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. डीसी ऊना ने कहा कि इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने साफ किया कि फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.

उपायुक्त ऊना ने कहा कि सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा और दुकानदार ग्राहकों से उचित दूरी के नियम का पालन करवाएंगे. दुकानदारों के लिए बार-बार हाथ धोना अनिवार्य है और फ्लू जैसे लक्षण आने पर स्वयं दुकान बंद कर स्वास्थ्य जांच करवानी होगी. डीसी राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान दुकान के बाहर सामान सजाने की अनुमति नहीं होगी और इसके साथ सरकार के अन्य आदेश भी मानने होंगे.

राघव शर्मा ने लोगों से कोरोना महामारी की रोकथाम में सहयोग मांगते हुए कहा कि सभी कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि बाजार जाते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतें और लक्षणों को छुपाएं नहीं, बल्कि तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं. अगर फ्लू जैसे लक्षण हों तो अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.