ऊनाः बस स्टैंड के समीप मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची एक महिला का पर्स चोरी हुआ है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. जिसमें एक महिला पर्स चोरी करते हुए दिख रही है.
बता दें कि महिला ने पुलिस चौकी बस स्टैंड में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पर्स में 4 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज थे. और दो दिन बाद घर पर एक कार्यक्रम था जिसके लिए वह खरीददारी करने बाजार आई थी.