ऊना: जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बिना बिल आभूषण लेकर जा रहे दो लोगों का जुर्माना किया. विभाग ने नाके के दौरान यह कार्रवाई की है. इस दौरान विभाग ने दोनों कारोबारियों के खिलाफ 28000 का जुर्माना किया है.
जानकारी के अनुसार ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव पंडोगा में आबकारी विभाग की चैक पोस्ट पर निरीक्षक प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में पंजाब की ओर से आ रहे वाहनों की चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान दो वाहनों में सोने-चांदी के आभूषण ले जा रहे दो लोगों से संबंधित आभूषणों के बारे में जरूरी पक्के कागजात और बिल दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों कारोबारी निरीक्षक को बिल और कागजात पेश नहीं कर पाए.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए उपायुक्त शाहदेव कटोच ने बताया कि पंडोगा बैरियर टीम ने पंजाब की ओर से सोना चांदी के आभूषण ला रहे एक व्यक्ति से 18,000 और दूसरे व्यक्ति से 10,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती ऊना दौरा, 2 नवंबर को सीएम राहत कोष के लाभार्थियों को चेक करेंगे वितरित