ऊना: नगर परिषद ऊना व ग्राम पंचायत अरनियाला लोअर में गुरुवार को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान पर आधारित स्टिकर व करियर गाइडेंस चार्ट बांटे गए. इस पर जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आवासों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षकों की ओर से स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं.
कुलदीप सिंह दयाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस समय सभी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बंद हैं, ऐसे में करियर से जुड़ी सलाह एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को करियर गाइडेंस चार्ट उनके घरों में ही बांटे जा रहे हैं, ताकि उन्हें भविष्य में अपना कोर्स चुनने में आसानी हो सके.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अरनियाला लोअर के प्रधान अशोक धीमान, सचिव जुगल किशोर, नगर परिषद के पार्षद विनोद पुरी, पुष्पा देवी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पोषण गुरमुख सिंह, पर्यवेक्षक वीना रानी, कंचन देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मल सैनी, राज कुमारी, सुमन सैनी, नीलम कुमारी, संयोगिता देवी, रेखा रानी, रितु रानी, अनीता देवी, रक्षा देवी, अभिभावक अनिता कुमारी, निर्मला कुमारी, परमिंदर कौर, आशा देवी, पवना कुमारी, दर्शन सिंह और केशव कुमार उपस्थित रहे.
पढ़ें: जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर
पढ़ें: कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग