ऊना: जिला में महिलाओं के साथ अपराध व सड़क हादसों को लेकर मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा. इसकी पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की है. एसपी ऊना अर्जित सेन ने कहा कि त्योहारी सीजन को लेकर कोविड़ नियमों की पालना के लिए विचार विर्मश किया गया.
एसपी ने बताया कि जिला के थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ मिलकर लोगों से कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा लंबित पड़े धोखाधड़ी व 420 के केसों को लेकर भी चर्चा की गई. एसपी ने बताया कि जिला में लंबित पड़े 420 के केसों के सुपर विजन के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी, जो हर सप्ताह में लंबित पड़े केसों की सुपरविजन करेगी.
पढ़ें: CM ने हरोली की जनता को दी सौगात, 72 करोड़ की योजनाओं के किए शिलान्यास-उद्घाटन
एसपी ने बताया कि इस वर्ष जिला में एनडीपीएस के केस भी पिछले साल के मुकाबले अधिक दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नशा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है, जिसमें नशा माफिया से जुड़े हुए लोगों के रिकार्ड का विस्तार किया जाएगा. एसपी ने बताया कि पड़ोसी राज्य से नशा माफिया से जुड़े लोगों का भी पता लगाया जाएगा.
इसके अलावा जिला के समस्त पुलिस थाना में क्राइम का मैप तैयार किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे अपराध एवं सड़क हादसों को लेकर मैपिंग की जाएगी. एसपी ऊना ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. इसके अलावा नशा माफिया पर लगाम कसने के लिए टीमें लगातार कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें: कल एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचेंगे अनुराग ठाकुर, दिशा बैठक की करेंगे अध्यक्षता