ETV Bharat / state

गलवान घाटी में घायल हुआ जवान स्वस्थ होकर पहुंचा घर, मिलने वालों की लगी कतारें

बीते दिनों एलएसी पर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल ऊना का सर्वजीत स्‍वस्‍थ होकर घर लौट आया है. सैनिक के चेहरे पर पूरी रौनक है और फिर से पूरी तरह फिट होते ही देश सेवा के लिए हर मोर्चे पर तैनात होने के लिए तत्‍पर है. जवान से मिलने और हाल जानने वालों की कतारें लगी हैं.

satpal singh satti
satpal singh satti
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:51 PM IST

ऊना: बीते दिनों एलएसी पर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल ऊना का सर्वजीत स्‍वस्‍थ होकर घर लौट आया है. सैनिक के चेहरे पर पूरी रौनक है और फिर से पूरी तरह फिट होते ही देश सेवा के लिए हर मोर्चे पर तैनात होने के लिए तत्‍पर है.

सुरक्षा कारणों से वह खुद मीडिया से बात नहीं कर पाए, लेकिन उनके नजदीकियों से मिली जानकारी में सैनिक सर्वजीत के हौसला बुलंद हैं. शनिवार देर रात को वह घर पहुंचा तो स्वजनों व स्थानीय लोगों ने जवान का जोरदार स्वागत किया गया. उसके कुशल पूर्वक घर आने पर स्वजनों की और से मिठाई बांटी गई. जवान से मिलने और हाल जानने वालों की कतारें लगी हैं.

हिमाचल सरकार की ओर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इस सैनिक से मुलाकात की और उसकी बहादुरी की प्रशंसा की. सर्वजीत ग्लेशियर डयूटी पर अपनी यूनिट के साथ कुछ महीनों से तैनात थे. गलवान घाटी में तनाव के बाद उनकी यूनिट को भी बुला लिया गया था.

इसके बाद वह अग्रिम पोस्ट पर ही अपने साथियों के साथ पहुंचा था और चाइना के सैनिकों ने उनकी टुकड़ी पर हमला कर दिया था. इस दौरान उसे भी गंभीर चोटें पहुंची थी. इस सैनिक के सिर पर चोट के निशान हैं और हाथों की अंगुलियों में भी गहरी चोट दिख रही थी.

ऊना के वार्ड एक के निवासी सतनाम सिंह जो स्वयं भी सेना की इसी पंजाब रेजिमेंट से सेवानिवृत हैं. उनका छोटा बेटा 25 वर्षीय सर्वजीत सिंह भी इसी रेजिमेंट में सेवाएं दे रहा है. करीब एक साल से भी अधिक समय से सर्वजीत घर नहीं आ पाया था. ग्लेशियर डयूटी पूरी होने पर उसे घर आना था, लेकिन उससे पहले ही यह तनाव हो गया. घर में उसकी पत्नी, भाभी, माता और पिता हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वह घर पहुंचेगा है.

ऊना: बीते दिनों एलएसी पर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल ऊना का सर्वजीत स्‍वस्‍थ होकर घर लौट आया है. सैनिक के चेहरे पर पूरी रौनक है और फिर से पूरी तरह फिट होते ही देश सेवा के लिए हर मोर्चे पर तैनात होने के लिए तत्‍पर है.

सुरक्षा कारणों से वह खुद मीडिया से बात नहीं कर पाए, लेकिन उनके नजदीकियों से मिली जानकारी में सैनिक सर्वजीत के हौसला बुलंद हैं. शनिवार देर रात को वह घर पहुंचा तो स्वजनों व स्थानीय लोगों ने जवान का जोरदार स्वागत किया गया. उसके कुशल पूर्वक घर आने पर स्वजनों की और से मिठाई बांटी गई. जवान से मिलने और हाल जानने वालों की कतारें लगी हैं.

हिमाचल सरकार की ओर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इस सैनिक से मुलाकात की और उसकी बहादुरी की प्रशंसा की. सर्वजीत ग्लेशियर डयूटी पर अपनी यूनिट के साथ कुछ महीनों से तैनात थे. गलवान घाटी में तनाव के बाद उनकी यूनिट को भी बुला लिया गया था.

इसके बाद वह अग्रिम पोस्ट पर ही अपने साथियों के साथ पहुंचा था और चाइना के सैनिकों ने उनकी टुकड़ी पर हमला कर दिया था. इस दौरान उसे भी गंभीर चोटें पहुंची थी. इस सैनिक के सिर पर चोट के निशान हैं और हाथों की अंगुलियों में भी गहरी चोट दिख रही थी.

ऊना के वार्ड एक के निवासी सतनाम सिंह जो स्वयं भी सेना की इसी पंजाब रेजिमेंट से सेवानिवृत हैं. उनका छोटा बेटा 25 वर्षीय सर्वजीत सिंह भी इसी रेजिमेंट में सेवाएं दे रहा है. करीब एक साल से भी अधिक समय से सर्वजीत घर नहीं आ पाया था. ग्लेशियर डयूटी पूरी होने पर उसे घर आना था, लेकिन उससे पहले ही यह तनाव हो गया. घर में उसकी पत्नी, भाभी, माता और पिता हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वह घर पहुंचेगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.