ऊना: हिमाचल प्रदेश की पुलिस को शर्मसार करने वाली खबर है. पुलिस जवान पर अपनी ही साथी महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने के आरोप लगे हैं. महिला पुलिस कर्मी की शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज किया गया है.
महिला पुलिस ने शिकयात में कहा है कि जवान ने इनरवियर्स पर अश्लील शब्द लिख दिए. महिला पुलिस कर्मी का आरोप है कि आरोपी उसे कई दिन से परेशान कर रहा था. महिला पुलिस कर्मी का आरोप है कि पुलिसकर्मी की पत्नी भी उसी के विभाग में है.
आरोपी पिछले दो-तीन दिन से अश्लील हरकत कर तंग कर रहा है. उसने इस बाबत आरोपी की पत्नी को भी जानकारी दी ,लेकिन पुलिस कर्मी हरकतों से बाज नहीं आया. ऐसे में महिला पुलिस कर्मी ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाने में की. शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि आरोपी पुलिस कर्मी और महिला कर्मी एक ही स्थान पर पिछले काफी समय से तैनात हैं.
पुलिस को दी शिकायत में महिला पुलिस कर्मी ने बताया उसने अपने अंडरगार्मंट्स सुखाने के लिए डाले थे. इस दौरान साथी पुलिस कर्मी ने अंडरगार्मेंट्स पर चित्रकारी की और अश्लील शब्द लिख डाले. महिला ने बताया कि इतना ही नहीं, आरोपी मोबाइल पर भी अश्लील बातें लिखता था. डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया मामले को लेकर शिकायत आई है. पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के बनेंगे आधार कार्डः डीसी