ETV Bharat / state

Una News: किचन में खाना बना रही 22 साल की नवविवाहिता को सांप ने काटा, मौत, मई महीने में हुई थी शादी, 2 ने निगला जहरीला पदार्थ

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक 22 साल की नवविवाहिता को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, जिले में एक अन्य मामले में 2 लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Una Local News, ऊना लोकल न्यूज
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:11 PM IST

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के तहत मुच्छाली की 22 वर्षीय नवविवाहिता की सर्पदंश के चलते मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान कंचन पत्नी सुनील कुमार निवासी मुच्छाली के रूप में हुई है. गौरतलब है कि कंचन की शादी इसी वर्ष मई महीने में हुई थी. बंगाणा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि कंचन की शादी एक महीने पहले ही शादी हुई थी. कंचन की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक कंचन देवी गत दिवस अपने रसोई घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. तबीयत बिगड़ने पर महिला को बंगाणा अस्पताल ले जाया गया, जहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया. हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन होशियारपुर के अस्पताल ले गए, जहां पर महिला की मौत हो गई.

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके वर्मा का कहना है कि किसी को भी सर्पदंश शादी होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल भी ना पड़े तुरंत मरीज को चिकित्सकीय उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाएं ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके और किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सके.

एक अन्य 22 साल की युवती और 49 वर्ष के व्यक्ति ने निगल लिया जहरीला पदार्थ: जिला के बंगाणा और गगरेट उपमंडलों के तहत 22 वर्षीय युवती सहित एक 49 साल के व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने की घटनाएं सामने आई हैं. दोनों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है. वहीं, डॉक्टर दोनों की स्थिति पर नजर बनाए हुए, जबकि पुलिस ने इन दोनों घटनाओं के संबंध में तहकीकात शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक बंगाणा उपमंडल के तहत रायपुर मैदान निवासी महेंद्र सिंह ने रविवार रात्रि अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. बिगड़ती तबीयत देख परिजन महेंद्र सिंह को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

दूसरी तरफ गगरेट उपमंडल के तहत प्रत्येक गांव की 22 वर्षीय युवती ने भी अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवती की तबीयत बेटा आशा बिगड़ने लगी. परिजनों ने फौरन उपचार के लिए इस युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है. डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों को लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Watch Video : नशे में धुत शख्स को सांप ने कई बार काटा, अंतिम संस्कार से पहले उठ बैठा

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के तहत मुच्छाली की 22 वर्षीय नवविवाहिता की सर्पदंश के चलते मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान कंचन पत्नी सुनील कुमार निवासी मुच्छाली के रूप में हुई है. गौरतलब है कि कंचन की शादी इसी वर्ष मई महीने में हुई थी. बंगाणा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि कंचन की शादी एक महीने पहले ही शादी हुई थी. कंचन की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक कंचन देवी गत दिवस अपने रसोई घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. तबीयत बिगड़ने पर महिला को बंगाणा अस्पताल ले जाया गया, जहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया. हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन होशियारपुर के अस्पताल ले गए, जहां पर महिला की मौत हो गई.

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके वर्मा का कहना है कि किसी को भी सर्पदंश शादी होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल भी ना पड़े तुरंत मरीज को चिकित्सकीय उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाएं ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके और किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सके.

एक अन्य 22 साल की युवती और 49 वर्ष के व्यक्ति ने निगल लिया जहरीला पदार्थ: जिला के बंगाणा और गगरेट उपमंडलों के तहत 22 वर्षीय युवती सहित एक 49 साल के व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने की घटनाएं सामने आई हैं. दोनों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है. वहीं, डॉक्टर दोनों की स्थिति पर नजर बनाए हुए, जबकि पुलिस ने इन दोनों घटनाओं के संबंध में तहकीकात शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक बंगाणा उपमंडल के तहत रायपुर मैदान निवासी महेंद्र सिंह ने रविवार रात्रि अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. बिगड़ती तबीयत देख परिजन महेंद्र सिंह को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

दूसरी तरफ गगरेट उपमंडल के तहत प्रत्येक गांव की 22 वर्षीय युवती ने भी अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवती की तबीयत बेटा आशा बिगड़ने लगी. परिजनों ने फौरन उपचार के लिए इस युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है. डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों को लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Watch Video : नशे में धुत शख्स को सांप ने कई बार काटा, अंतिम संस्कार से पहले उठ बैठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.