ऊना: ऊना के दुलैहड़ में पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने सोमवार को एक व्यक्ति के घर में छापेमारी के दौरान 10.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी की पहचान चंचल, उम्र 28 वर्षीय निवासी दुलैहड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुलैहड़ निवासी चंचल चिट्टे की तस्करी में संलिप्त है, जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को घर से 10.22 ग्राम चिट्टा मिला.
वहीं, डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.