ETV Bharat / state

ऊना में पहली बार सीनियर महिला क्रिकेट टीम के गठन को हुआ ट्रायल, इंदिरा गांधी खेल परिसर पहुंची 30 खिलाड़ी

ऊना जिले में पहली बार सीनियर महिला क्रिकेट टीम के गठन के लिए इंदिरा गांधी खेल परिसर में ट्रायल हुए. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार महिला अंतर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज किया गया है. जिसके लिए ऊना जिले में भी महिलाओं के ट्रायल आज रविवार को हुए.

Senior Women's Cricket team Trial for the first time in Una
ऊना में सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:33 PM IST

ऊना में सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में रविवार को जिला स्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम के गठन को लेकर खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. पहली बार हो रहे महिला टीम के ट्रायल के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में मुख्य चयनकर्ता अशोक ठाकुर और असीम ने खिलाड़ियों के हुनर को परखा. गौरतलब है कि मई माह में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार महिला अंतर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज किया जा रहा है. उसी प्रतियोगिता के लिए जिला ऊना की टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए. ट्रायल के बाद संभावित चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग कैंप के लिए भेजा जा रहा है.

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में हुए इस ट्रायल के दौरान जिला भर से करीब 30 महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला के मुख्य चयनकर्ता अशोक ठाकुर और असीम ने खिलाड़ियों के हुनर और क्षमता की जांच परख की. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. जिसके लिए ऊना में भी जिला स्तरीय टीम के गठन को लेकर रविवार को महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया.

मदन पुरी ने बताया कि खिलाड़ियों की क्षमता और प्रतिभा के आधार पर ही चयन होगा और टीम में उन्हें स्थान मिलेगा. मदन पुरी ने बताया कि ट्रायल के बाद अभी के लिए संभावित खिलाड़ियों के रुप में उन्हें जगह दी गई है, इसके बाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कोचिंग कैंप में इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और कोंचिग के समापन पर फाइनल टीम का गठन किया जाएगा. यही टीम प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला ऊना की तरफ से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: ऊना में 3 हजार लोगों की आंखों का चेकअप, जरूरतमंदों को फ्री दवाइयां और चश्मे

ऊना में सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में रविवार को जिला स्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम के गठन को लेकर खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. पहली बार हो रहे महिला टीम के ट्रायल के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में मुख्य चयनकर्ता अशोक ठाकुर और असीम ने खिलाड़ियों के हुनर को परखा. गौरतलब है कि मई माह में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार महिला अंतर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज किया जा रहा है. उसी प्रतियोगिता के लिए जिला ऊना की टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए. ट्रायल के बाद संभावित चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग कैंप के लिए भेजा जा रहा है.

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी की अध्यक्षता में हुए इस ट्रायल के दौरान जिला भर से करीब 30 महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिला के मुख्य चयनकर्ता अशोक ठाकुर और असीम ने खिलाड़ियों के हुनर और क्षमता की जांच परख की. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. जिसके लिए ऊना में भी जिला स्तरीय टीम के गठन को लेकर रविवार को महिला खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया.

मदन पुरी ने बताया कि खिलाड़ियों की क्षमता और प्रतिभा के आधार पर ही चयन होगा और टीम में उन्हें स्थान मिलेगा. मदन पुरी ने बताया कि ट्रायल के बाद अभी के लिए संभावित खिलाड़ियों के रुप में उन्हें जगह दी गई है, इसके बाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कोचिंग कैंप में इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और कोंचिग के समापन पर फाइनल टीम का गठन किया जाएगा. यही टीम प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला ऊना की तरफ से मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: ऊना में 3 हजार लोगों की आंखों का चेकअप, जरूरतमंदों को फ्री दवाइयां और चश्मे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.