चिंतपूर्णी/ऊना: जिला ऊना में स्थित प्रसिद्ध धर्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में गुरुवार और शुक्रवार को नव वर्ष मेला आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत धारा 144 लागू रहने के आदेश जारी किए गए हैं. दो दिवसीय नववर्ष मेला आज से शुरू हो रहा है. इसी उपलक्ष्य के लिए मंदिर की सजावट रंग बिरंगे फूलों और गुबारों से की गई है.
मेले में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक
नववर्ष मेले से स्थानीय व्यवसायियों को भी काफी उम्मीदें हैं. इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. लेकिन इस बार नववर्ष मेले के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण में रखने के लिए मंदिर न्यास और जिला प्रशासन को छोड़कर किसी को भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने पर पूर्णतया मनाही रहेगी. इसके अतिरिक्त मेले के दौरान ब्रास बैंड, ड्रम, लंबे चिम्टे आदि के लाने पर भी पूरी पाबंदी रहेगी.
मंदिर में लंगर लगाने की नहीं है अनुमति
मंदिर पुजारी गगन कालिया ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से चिंतपूर्णी मंदिर में लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही आतिशबाजी पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड के नियमों की पालना करनी होगा. इसके अलावा उन्होंने माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण भी सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, एसडीएम अम्ब मनीष यादव ने बताया कि नववर्ष मेले की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
पढ़ें- नए साल के जश्न पर रहेगी ऊना पुलिस की नजर, नियमों की अवेहलना पर होगी कड़ी कार्रवाई