ऊना: एसडीएम ऊना ने त्योहारी सीजन को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमे तय किया गया कि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया. इसके अलावा प्रशासन ने साफ किया है कि दिवाली से पहले उन्ना शहर में पटाखे बेचने के लिए स्थानों का चयन जल्द कर दिया जाएगा.
एसडीएम ऊना ने व्यापारियों से कहा कि बिना लाइसेंस प्राप्त किए पटाखे व अतिशबाजी न बेचें. दुकानदार प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पटाखें बेचें. उन्होंने कहा कि दुकान के आगे व सड़क पर अतिक्रमण न करें अन्यथा विस्फोटक अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं, पटाखे फोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने दो खुले स्थान चिन्हित किए हैं. जिसमें राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना का मैदान और एमसी पार्क के सामने खुला ग्राउंड शामिल है. इस अवसर पर व्यापार मंडल ऊना के प्रधान प्रिंस राजपूत, सचिव नरिंद्र पाल, फूड सेफटी ऑफिसर प्रियंका कश्यप, तहसीलदार ऊना विजय राय, नायब तहसीलदार मैहतपुर सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
पढ़ें: हिमाचल सरकार ने 19 पुलिस अफसरों के किए तबादले, इन DSP और SDPO को यहां मिली नियुक्ति