चिंतपूर्णी/ऊना: कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद देश के साथ-साथ प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे. वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है. इसके चलते प्रदेश में कुछ धार्मिक स्थलों के कपाट खोले जाएंगे.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट खोलने के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को चिंतपूर्णी में एसडीएम अंब तारुल रविश ने मंदिर का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिस प्रकार के आदेश जारी किए जाएंगे, उन्हें देखते हुए आगे कदम उठाए जाएंगे.
एसडीएम ने बताया कि सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया के लिए भी मंदिर परिसर क्षेत्र में ही प्रबंध किए जाएंगे और हैंड वॉश के साथ सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. तारुल रविश ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी गाइड लाइन जारी की जाएंगी, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इस मौके पर मंदिर अधिकारी मनोज ठाकुर, न्यास के सहायक अभियंता आरके जसवाल और जल शक्ति विभाग के एसडीओ पंकज धीमान से भी एसडीएम ने हर पहलु को ध्यान में रखते हुए चर्चा की.
रवीश ने बताया कि सरकार की तरफ से अभी तक मंदिर खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं. मंदिर न्यास की ओर से प्रारंभिक स्तर की तैयारियां की जा रही हैं. सरकारी आदेश के बाद ही मंदिर खोले जाएंगे.