ETV Bharat / state

एसडीएम अम्ब ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मेले के सफल आयोजन पर दी बधाई

शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठे. माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला. हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में शामिल ज्वालामुखी और नैना देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सैलाब उमड़ पड़ा. चिंतपूर्णी मंदिर में एसडीएम अम्ब मनेश यादव (SDM Amb Manesh Yadav) ने माता की पूजा-अर्चना की.

SDM Amb Manesh Yadav reached Chintpurni temple
माता चिंतपूर्णी मंदिर में एसडीएम अम्ब मनेश यादव
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 8:25 PM IST

चिंतपूर्णी: शारदीय नवरात्रि की नवमी आज 14 अक्टूबर को मनाई जा रही है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानवमी कहा जाता है. महानवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. महानवमी के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, इस पावन अवसर पर एसडीएम और नवरात्रि के मेला अधिकारी मनेश यादव (SDM Amb Manesh Yadav) ने नौवें व अंतिम नवरात्रि पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की. उन्होंने असूज मेले के सफल आयोजन पर सभी लोगों को बधाई दी और खुशहाल भविष्य की कामना की.

एसडीएम ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर मेले में तैनात सभी अधिकारी पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान का कार्य बेहतर रहा और स्थानीय लोगों ने मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना के चलते नवरात्रि में कुछ बंदिशें सरकार की ओर से जारी की गई थी, लेकिन मंदिर न्यास ने श्रदालुओं को मंदिर में दर्शन करवाने के लिए बेहतर व्यवस्था की हुई थी, जिसके चलते किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में माता के दर्शन के लिए परेशानी नहीं हुई.

बता दें कि मंदिर न्यास की ओर से नवरात्रि में मंदिर में माता के दर्शन के लिए पर्ची की सुविधा तीन जगहों पर की गई थी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में सफाई व्यवस्था भी बेहतर रही और सफाई कर्मियों ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाए रखा. इस दौरान एसडीएम अम्ब ने मंदिर में पेंडिंग पड़े कुछ कामों को फाइलों को भी निपटाया.

चिंतपूर्णी: शारदीय नवरात्रि की नवमी आज 14 अक्टूबर को मनाई जा रही है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानवमी कहा जाता है. महानवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. महानवमी के अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, इस पावन अवसर पर एसडीएम और नवरात्रि के मेला अधिकारी मनेश यादव (SDM Amb Manesh Yadav) ने नौवें व अंतिम नवरात्रि पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा अर्चना की. उन्होंने असूज मेले के सफल आयोजन पर सभी लोगों को बधाई दी और खुशहाल भविष्य की कामना की.

एसडीएम ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर मेले में तैनात सभी अधिकारी पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान का कार्य बेहतर रहा और स्थानीय लोगों ने मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना के चलते नवरात्रि में कुछ बंदिशें सरकार की ओर से जारी की गई थी, लेकिन मंदिर न्यास ने श्रदालुओं को मंदिर में दर्शन करवाने के लिए बेहतर व्यवस्था की हुई थी, जिसके चलते किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में माता के दर्शन के लिए परेशानी नहीं हुई.

बता दें कि मंदिर न्यास की ओर से नवरात्रि में मंदिर में माता के दर्शन के लिए पर्ची की सुविधा तीन जगहों पर की गई थी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में सफाई व्यवस्था भी बेहतर रही और सफाई कर्मियों ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाए रखा. इस दौरान एसडीएम अम्ब ने मंदिर में पेंडिंग पड़े कुछ कामों को फाइलों को भी निपटाया.

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा पूजन में उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.